बांदा में दूसरे समुदाय के युवक ने रेप के बाद युवती को ओवरब्रिज से नीचे फेंका
बांदा। दूसरे समुदाय के एक युवक ने अपने कमरे मे दूसरे मोहल्ले की एक युवती को बुलाकर पहले उसके साथ रेप किया। फिर ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया। गंभीर रुप से घायल युवती को यहां के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
वाकया बांदा शहर के मोहल्ला कालूकुआं का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले सलमान नामक युवक ने दूसरे समुदाय की एक लडकी को अपने प्रेमजाल मे फंसाकर उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था। बताते हैं कि सलमान ने युवती की अश्लील फोटो खींच ली थी। रविवार की रात सलमान ने उसे अपने कमरे मे बुलाया और उसके साथ रेप किया। पूरी रात अपने कमरे मे रखे रहा। सलमान के साथ उसका एक दोस्त भी था। सोमवार की सुबह करीब 4.30 बजे दोनो लोग युवती को कहीं अन्यत्र लेकर जा रहे थे। कालूकुआं ओवरब्रिज मे किसी बात पर युवती और सलमान झगड पडे। सलमान ने युवती को उठाकर ब्रिज से नीचे फेंक दिया। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस बीच सलमान और उसका दोस्त भाग खडे हुये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।
बांदा एसपी अंकित अग्रवाल ने बताया कि सलमान और दूसरे समुदाय की युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात युवती अपने घर से गायब हो गयी थी। सलमान के बुलावे पर उसके पास पहुंच गयी थी। रात मे सलमान के साथ उसके कमरे मे ठहरी रही। सुबह करीब 5.00 बजे सलमान उसे छोडने जा रहा था। रास्ते मे दोनो के बीच कहासुनी होने पर युवती ओवरब्रिज से कूद गयी। एसपी ने बताया कि विभिन्न धारओं मे मुकदमा दर्ज कर सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती का इलाज चल रहा है। कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।