हत्या,लूट,पशु तस्करी के नौ आरोपियों पर लगा गैंगस्टर
हत्या,लूट,पशु तस्करी के नौ आरोपियों पर लगा गैंगस्टर
उप्र बस्ती जिले में परश़ुरामपुर क्षेत्र के श्रंगीनारी कस्बे में स्थित बियर की दुकान के सेल्समैन से लूट करने के दौरान गोली मारकर हत्या, दंपती से लूट और पशु तस्करी के तीन अलग-अलग मामलों में शामिल नौ बदमाशों पर पुलिस ने गिरोह बंद निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एसएचओ अरविंद शाही ने बताया कि 10 अप्रैल को बियर की दुकान के सेल्समैन विनय सिंह को गोली मारकर 34 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने रोहन उर्फ चमन सिंह व इरफान निवासी कडसरा थाना परशुरामपुर और इस्लाम निवासी सुरवरपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को 20 मई को गिरफ्तार किया था। जो सभी जेल में हैं।14 जून को परशुरामपुर थाने के कुसमौर व जटवलिया के बीच बाइक सवार दंपती से लूट करने के आरोपी सौरभ सिंह व हरिनारायण सिंह उर्फ ढेली निवासी सिरसहवा थाना परशुरामपुर, प्रिंस सिंह, मनोज सिंह निवासी कोहराये थाना परशुरामपुर पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इन चारों ने इसी थाने के गन्नीपुर निवासी जय प्रकाश वर्मा और उनकी एएनएम पत्नी से 13 हजार दो सौ रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा पशु तस्करी में गिरफ्तार किए गए जावेद आलम निवासी लक्ष्मनगंज बारिस नगर थाना चदौली जनपद सम्भल और सुनील कुमार निवासी दसमेश कालोनी लोहगढ थाना जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब को 2021 में गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।