यूपी रोडवेज का रोजगार मेला,28 से खोजेगा 7188 ड्राइवर
लखनऊ: परिवहन निगम को चालक नहीं मिल रहे हैं। इस बीच महाकुंभ की चुनौती भी बढ़ गई है। अब रोडवेज प्रशासन ने निर्णय लिया है कि चालकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश भर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले के जरिये 7,188 चालक संविदा के आधार पर रखे जाएंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की बसों के बेहतर व नियमित संचालन के लिए चालकों की कमियों को जल्द पूरा करने के लिए 28 नवंबर को नोएडा में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
लखनऊ, नोएडा, आगरा, मुरादाबाद और गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 2 दिसंबर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या और वाराणसी में, 6 दिसंबर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ में, 10 दिसंबर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा और प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।