संतकबीरननगर बिजली विभाग में तैनात सहायक लेखाधिकारी गबन के आरोप में बर्खास्त

संतकबीरननगर बिजली विभाग में तैनात सहायक लेखाधिकारी गबन के आरोप में बर्खास्त

उप्र संतकबीरनगर में तैनात सहायक लेखाधिकारी ईशपाल सिंह को गबन के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया। इस प्रकरण में ईशपाल सिंह से 11,06,457 रुपये की राजस्व की वसूली की जाएगी। सहायक लेखाधिकारी ईशपाल सिंह पर बागपत में तैनाती के दौरान राजस्व का गबन करने का आरोप है। इन पर पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक उप्र पॉवर कॉरपोरेशन ने कार्रवाई की है। ईशपाल सिंह, तत्कालीन सहायक लेखाधिकारी (राजस्व) बागपत में तैनाती के दौरान 2016 से 2018 तक सुरेश बाबू बिलिंग क्लर्क और रोकड़िये के साथ मिलकर गबन किया था। जांच के दौरान ईशपाल ऑनलाइन बिलिंग में एचसीएल और एमपॉवर (फ्लूएन्ट ग्रिड) के माध्यम से प्राप्त राजस्व धनराशि मुख्य रोकड़िये के पास जमा नहीं करने और अनियमितता के दोषी पाए गए। इस मामले में ईशपाल सिंह के विरुद्ध आरोप पत्र के माध्यम से अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए मुख्य अभियन्ता (जांच समिति), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ को बनाया गया था। जांच के दौरान सुरेश बाबू की ओर से लगातार वर्षों से राजस्व की पूर्ण धनराशि खंड कार्यालय में जमा नहीं कराई जा रही थी। इसके अलावा जो धनराशि जमा कराई जा रही थी, उसमें भी काफी विलम्ब किया जा रहा है।ईशपाल की तैनाती अवधि में सुरेश बाबू के पास अनेक राजस्व रसीद बुक लंबित थी। इस प्रकार आरोपी को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन का भी आरोप लगा था। इस बाबत रणधीर कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड का कहना है कि गबन के मामले में संतकबीरनगर में तैनात सहायक लेखाधिकारी ईशपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है।

Back to top button