रेलवे का अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाला कारोबारी गिरफ्तार
रेलवे का अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाला कारोबारी गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में आरपीएफ गोरखपुर की सीआईबी टीम ने छापेमारी कर अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21 ई-टिकट समेत 30110 रुपये बरामद हुआ है। केस दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया। काफी दिनों से टिकटों की कालाबाजारी करने वाले को गोरखपुर से आई टीम ने पकड़ा। और आरपीएफ बस्ती को इतने दिनों से इसकी भनक नहीं लगी।आरोपित दुर्गेश गुप्ता निवासी कोठिला खास गांव सोनहा थाना वहीं दुकान करके अवैध तरीके से ई-टिकट बनाकर बेचता था। छापेमारी में 37 हजार रुपये से अधिक के ई-टिकट, एक लैपटॉप व एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। सीआईबी गोरखपुर के निरीक्षक दशरथ प्रसाद को सूचना मिली कि कोठिला खास में एक दुकान पर ई-टिकट का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार किया जा रहा है। टीम ने दोपहर में अचानक पहुंचकर छापेमारी की। आरोपित काउंटर लगाकर रजिस्ट्रेशन के साथ ई-टिकट का अवैध कारोबार करते हुए मौके से पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई रामा यादव, एएसआई लक्ष्मी शंकर यादव शामिल रहे। आरपीएफ पोस्ट बस्ती के एसआई दिलीप यादव ने बताया कि रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।