बस्ती,बनारस,आाजमगढ़,प्रयागराज, मिर्जापुर में 69 दिन में जले 1050 ट्रांसफार्मर
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के 70 अभियंताओं पर कार्रवाई
वाराणसी : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम (वाराणसी) ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं करवा पाने पर 70 अभियंताओं पर कार्रवाई की है। सभी को आरोप पत्र जारी किया गया है। आरोप है कि प्रचंड गर्मी में मुख्यालय से लगातार मौखिक एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग से निर्देश दिए जाने के बाद भी उचित रखरखाव न किए जाने से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से संबंधित वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज, मीरजापुर और बस्ती क्षेत्र में एक अप्रैल से 8 जून तक 69 दिनों में 1050 ट्रांसफार्मर जल गए। इससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति को झटका लगा। कई मोहल्ले और इलाके कई दिनों तक बिना बिजली के रहने से जनता का गुस्सा फूटा। प्रयागराज में सबसे ज्यादा 778 ट्रांसफार्मर जले। ऐसे में यहां के अधीक्षण अभियंता को भी आरोप पत्र देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।