बेटे की हत्या करके लाश जलाने के बाद बाप ने हड्डियां तालाब में फेंका

 

लखीमपुरखीरी।एक कलयुगी बाप ने अपने ही पुत्र की हत्या कर जला दिया। सबूत मिटाने के लिए हड्डियां भी तालाब में डाल दी। पुलिस ने हत्यारे पिता की निशानदेही पर तालाब से हड्डियां बरामद की है।
मितौली थाना क्षेत्र के गणेनपुर गांव के रहने वाले रामनक्षत्र व उनके बेटे विजेंद्र (30) व उसकी बहू नीलम के बीच अक्सर लडाई झगडा हुआ करता था। पति पत्नी के बीच होली के दिन भी झगड़ा हुआ था। इससे नाराज होकर बिजेंदर पत्नी नीलम अपने तीनों बच्चों के साथ मायके मूलचंद पुरवा, शारदानगर चली गई थी। इसके बाद नीलम की अपने पति विजेंद्र से कई बार बात भी हुई और उसने उसके नंबर पर ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर किए थे। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा। इस पर पत्नी नीलम को शक हुआ और वह रामनवमी वाले दिन 17 अप्रैल को अपनी ससुराल वापस आ गई थी। जब बिजेंदर उसको घर पर नहीं मिला तो उसने तलाश शुरू की। निराशा हाथ लगने पर उसने मितौली थाना मुख्यालय पर ससुर पर शक जाहिर करते हुए 20 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। थाना प्रभारी राजू राव ने बताया कि बिजेंदर के पिता राम नक्षत्र से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सब कुछ कबूल लिया है। बताते हैं कि पहले उसने अपने बेटे के शव को खेत में जलाया और उसके बाद उसके अवशेष को गांव के किनारे नहर के पास तालाब में डाल दिया। उसकी निशान देही पर पुलिस ने तालाब से हड्डियां बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले फारेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। फिलहाल बेटे के हत्यारे पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।

Back to top button