बुलंदशहर जिलाधिकारी IAS चंद्र प्रकाश सिंह का वाहन से नीलगाय टकराई, डीएम सहित तीन घायल
बुलंदशहर-जिलाधिकारी IAS चंद्र प्रकाश सिंह 2012 की इनोवा कार का हुया एक्सीडेंट,
काल देर शाम डीएम कार में सवार होकर बुलन्दशहर से हापुड़ की तरफ़ जा रहे थे तभी,
नील गाय से टकराई इंनोवा कार हादसा इतना जबरदस्त हुआ है गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गयी है,
ड्राइवर और अर्दली को भी कुछ छोटे आई हैं डीएम को भी कुछ अंदरूनी चोट लगी है,
*डीएम चंद्र प्रकाश सिंह सुरक्षित है,*