बस्ती महोत्सव का आगाज तीन मार्च को, डीएम ने बनाई 18 कमेटियां

उप्र बस्ती जिले मे बस्ती महोत्सव के तैयारी शुरू हो गई है। डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि 3 से 5 मार्च तक बस्ती क्लब व प्रेक्षागृह और अमहट पुल के पास के आयोजित होगा। बस्ती महोत्सव के लिये 18 समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या, सूफी व भोजपुरी नाईट का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
3 मार्च को अपरान्ह 03:30 बजे से 06:00 बजे तक रिदम एकेडमी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति।
साय 06:00 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक अमहट घाट पर दीप दान कुआनो आरती कार्यक्रम।
रात्रि 07:00 बजे रात्रि 08:00 बजे तक। बस्ती महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन मा० सासद वस्ती, मा० सांसद गोरखपुर व मा० आयुक्त महोदय द्वारा।
रात्रि 08:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक फूलों की होली एवं म्यूर नृत्य का कार्यक्रम, प्रस्तुति वन्दना श्री ग्रुप द्वारा।
रात्रि 09:00 बजे से रात्रि 09:30 बजे तक अवध क्षेत्र का फरुवाही नृत्य प्रस्तुति श्री हरि प्रसाद सिंह टीम द्वारा।
रात्रि 09:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक। बालीवुड नाइट्स, प्रस्तुति गोपाल तिवारी।
4 मार्च को सांय 04:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक कवि सम्मेलन प्रस्तुति स्थानीय कलाकारो द्वारा।
सांय 05:00 बजे से सांय 06:30 बजे तक सूफी नाइट्स, प्रस्तुति कारवाँ फाउण्डेशन की।
सांय 06:30 बजे से सांय 07:00 बजे तक कत्थक नृत्य प्रस्तुति पर्णिका श्रीवास्तव टीम द्वारा।
सांय 07:00 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक रामायण बले, प्रस्तुति नृत्यांजलि ग्रुप द्वारा।
रात्रि 08:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भोजपुरी नाइट्स कलाकार श्री रितेश पाण्डेय।

5मार्च को अपरान्ह 04:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक
भजन संध्या प्रस्तुति सत्यान्शू सिंह एवं टीम।
सांय 05:00 बजे से रात्रि 06:00 बजे तक लोक गायन व कविता पाठ
रात्रि 06:00 बजे से रात्रि 07:30 बजे तक गंगा अवतरण की प्रस्तुति रूद्रकला एकेडमी ग्रुप द्वारा।

रात्रि 07:30 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक कमेडी नाइट्स कलाकार श्री राजन श्रीवास्तव।
रात्रि 08:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लोक गायन प्रस्तुति मालिनी अवस्थी।

डीएम ने बताया कि विभागीय प्रदर्शनी एवं वित्तीय संसाधन के लिए सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को अध्यक्ष नामित किया गया है। कार्यक्रम निर्धारण, मेला क्षेत्र में दुकानों का आवंटन, सुरक्षा, लॉजिस्टिक व्यवस्था, प्रेस रिलीज एवं प्रचार प्रसार, कंट्रोल रूम, अतिथि व्यवस्था तथा प्रत्येक दिन होने वाले कार्यक्रम के लिए एडीएम कमलेश बाजपेयी को अध्यक्ष नामित किया गया है। सीआरओ नीता यादव को मुख्य पांडाल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमओ तथा आईटी समिति के लिए एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र को अध्यक्ष नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के लिए सीडीओ नोडल होंगे। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश बाजपेयी, सीआरओ नीता यादव, सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, एसडीएम शैलेश दुबे, आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, अतुल आनंद, पीडी कमलेश सोनी, डीडी कृषि अनिल कुमार, रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. श्रेया, प्रधानाचार्या जीजीआईसी नीलम सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, ईओ नपा दुर्गेश्वर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button