सांसद खेल महाकुंभ खो-खो प्रतियोगिता में हरैया बना चैम्पियन

सांसद खेल महाकुंभ खो-खो प्रतियोगिता में हरैया बना चैम्पियन

उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के छठवें दिन खो-खो व क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। जूनियर खो-खो बालक और बालिका वर्ग में हर्रैया टीम ने विपक्षियों को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। क्रिकेट जूनियर बालिका का फाइनल मैच बस्ती नगर की टीम ने जीत दर्ज किया। वालीबाल, कबड्डी, ऊंची कूद सहित अन्य प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया।सांसद खेल महाकुंभ का सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरीश द्विवेदी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा विजयसेन सिंह, बीएसए डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति, व्यापारी नेता अमर मणि पांडेय ‘मुन्ना ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। खेलों की जानकारी मीडिया प्रभारी नितेश कुमार शर्मा ने दिया। क्वाटर फाइनल में पहुंची रामनगर व बहादुरपुर की सीनियर क्रिकेट टीमसीनियर क्रिकेट का पहला क्वार्टर फाइनल रामनगर और कप्तानगंज के बीच में खेला गया। रामनगर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कप्तानगंज की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 6 विकेट पर 114 रन बनाया। जवाब में उतरी रामनगर की टीम 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बहादुरपुर और दुबौलिया के बीच खेला गया। दुबौलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 87 रन बनाए। जवाब में उतरी बहादुरपुर की टीम मात्र 67 रन ही बनाकर मैच हार गई। क्रिकेट प्रभारी ज्ञान उपाध्याय, अंपायर सुधीर तिवारी, विजय प्रकाश चौधरी, राममणी, स्कोरर फैजान अहमद एवं कमेंटेटर आशीष श्रीवास्तव, निर्णायक आनंद दूबे, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, मंजेश राजभर, कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button