काशी में भारत द्वारा जी -20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता पर क्विज शो

वाराणसी। काशी हिंदू विश्विद्यालय से संबद्ध आर्य महिला पीजी कॉलेज द्वारा शुक्रवार को भारत द्वारा जी -20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में अंतर्विभागीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों की 20 टीम ने हिस्सा लिया। आकांक्षा राय एवं साक्षी कुमारी प्रथम रही। वत्सल पाल श्वेता यादव द्वितीय तथा साक्षी कुमारी रोशनी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समन्वयन डाक्टर अन्नपूर्णा दीक्षित ने किया। इस कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र परामर्शदाता श्री नित्यानंद तिवारी एवं उनकी टीम के सदस्यों श्री बादल सिंह राज श्री सूर्यांश एवं एलीना सिंह ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। मिस सोनम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रीतिका राजेंद्र ख़ुशबू जयसवाल एवं स्नातक एवं परास्नातक की छात्राएँ उपस्थित रही।

Back to top button