हत्यारों से कोई गठबंधन संभव नहीं: मीनाक्षी मुखर्जी
सिलीगुड़ी: ।विपक्षी INDIA गठबंधन की चौथी बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में संपन्न हो गई। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए खड़गे का नाम आगे किया। कांग्रेस से नजदीकी के संकेत है। इसी बीच बंगाल की लेफ्ट की नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधा है। उन्होंने टीएमसी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि हत्यारों से कोई गठबंधन संभव नहीं है। ममता बनर्जी को विपक्षी इंडिया गठबंधन का चेहरा बनाए जाने के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मीनाक्षी ने टीकागढ़ में कहा कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है। हत्यारों के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता। बता दें कि लेफ्ट नेता का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही थी और वाम मोर्चे और ममता बनर्जी दोनों ही इस बैठक में शिरकत कर रही है। टीएमसी में पुराने बनाम पुराने गार्ड के विवाद पर मीनाक्षी ने कहा कि ये नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। बता दें कि मीनाक्षी ने 2021 चुनाव में नंदीग्राम से वाम मोर्चे के उम्मीदवार के तौर पर ममता बनर्जी और बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। मालूम हो कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली के अशोका होटल में हुई। इस बैठक के लिए कई विपक्षी दलों के नेता सोमवार से ही राजधानी में पहुंच गए थे। इस गठबंधन की पहली तीन बैठकें क्रमश: पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हुई थीं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक में शामिल हुए थे। टीएमसी नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी
ने कहा कि बंगाल में सत्तारूढ़ दल जन विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है। आरोप लगाया कि TMC ने बंगाल में लोकतांत्रिक चुनावों की पूरी अवधारणा नष्ट कर दी है। कहा कि गणतंत्र के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को बचाना है, तो सभी गैर-भाजपा दलों को एक साथ आना चाहिए। सीताराम येचुरी ने कहा कि वे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, लेकिन पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। सीपीआई (एम) के सदस्यों द्वारा इंडिया गठबंधन में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC की उपस्थिति को लेकर पूछे जाने पर येचुरी ने कहा कि सीपीआई (एम) नेतृत्व ने हमेशा कहा है कि टीएमसी भाजपा का विकल्प नहीं हो सकती। कहा कि अगर हमें भारत और इसके लोगों को बचाना है तो हमें भाजपा का नियंत्रण केंद्र (दिल्ली) की सत्ता और राज्य सत्ता पर से हटाना होगा। येचुरी ने भाजपा और आरएसएस पर हमलावर होते हुए कहा, अब हम अब लोकतंत्र में नहीं रहते। देश में चुनावी निरंकुशता हैं। येचुरी ने दार्शनिक अंदाज में कहा, अमृत गलत हाथों में चला गया है। हमें देश की जनता के कल्याण के लिए उस अमृत को सभी तक पहुंचाना है। यही आज भारत के लोगों का सबसे बड़ा कर्तव्य है। अमृत गलत हाथों में चला गया है। हमें देश के लोगों की भलाई के लिए इसे वापस लाना। आज यह देश के लोगों का सबसे बड़ा कर्तव्य है। केंद्र की एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा, भाजपा देश के इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश कर रही है। हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है। इस क्रम में येचुरी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के हमलों के खिलाफ लोकतंत्र और लोगों के अधिकारों पर ध्यान देने की जरूरत है। सीपीआई (एम) नेता ने दावा किया कि भाजपा सरकार मुगल काल और ब्रिटिश शासन सहित देश के इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश कर रही है । येचुरी ने कहा, 2014 के बाद से हर वस्तु की कीमतों में औसतन 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश के लगभग 40 प्रतिशत स्नातक बेरोजगार हैं। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगारी वाले देशों में से एक है।बता दें कि पार्टी की युवा शाखा।डीवाईएफआई ने मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में कूच बिहार से इंसाफ यात्रा शुरू की। यात्रा दो महीने तक चलेगी। यह 7 जनवरी को कोलकाता में एक रैली के साथ यात्रा का समापन होगा। रिपोर्ट अशोक झा