पश्चिम बंगाल की  सांसद महुआ मोइत्रा के गोद लिए कुत्ते की नोएडा में मौत,हत्या का आरोप

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद महुआ मोइत्रा के गोद लिए कुत्ते की ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव के शेल्टर में मौत हो गई। कुत्ते की मौत की सूचना होने पर उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनके कुत्ते की हत्या हुई है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरे द्वारा बचाए गए पुनर्वास शिशुओं में से एक की हाल ही में शेल्टर में मौत हो गई है। नोएडा में प्रतिबंधित पटाखों के विस्फोटक लगातार जलने के कारण हृदयाघात से उसकी मृत्यु हो गई। यह हत्या है। उन्होंने पटाखे फोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने नोएडा पुलिस और सीपी नोएडा को टैग करते हुए शिकायत की है। शेल्टर की फाउंडर कावेरी राणा भारद्वाज ने बताया कि इस कुत्ते का रेसक्यू ग्रेटर नोएडा वेस्ट से किया गया था। इसका पूरा खर्च सासंद महुआ मोइत्रा ही उठाती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं वहीं थी जब लगातार तेज पटाखे फूट रहे थे,जिससे हमारा गुड्डू हाइपरवेंटिलेशन में चला गया और आखिरकार उसने हार मान ली! बाकी जानवर पटाखे की तेज आवाज के कारण छिपे हुए हैं, कांप रहे हैं। सड़क पर रहने वाले जानवर पहले से ही संकट में हैं और अभी दिवाली भी नहीं आई है।
-सोबिन्द्र भाटी–

Back to top button