प्रसव के बाद नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा
प्रसव के बाद नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा
उप्र बस्ती जिले के कुदरहा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार को प्रसव के बाद एक नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। बाद में किसी तरह से मामला शांत कराया गया। नगर पंचायत गायघाट निवासी चंद्रकला (35) पत्नी विनोद अग्रहरि को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे को लेकर सुबह सात बजे पीएचसी पहुंचे थे। परिजन गर्भवती को प्रसव केंद्र पर ले जाने के बजाए आशा के जरिये परिसर में बने एएनएम के आवास में लेकर गए। यहां एएनएम ने परिजनों से कहा कि अभी कोई दिक्कत नहीं है। घर ले जाइये और दिन में दो बजे के बाद मरीज को लेकर आइए। परिजन घर चले गए। दिन में 2.17 बजे फिर परिजन गर्भवती को लेकर पीएचसी पहुंचे। यहां एएनएम ने तीन बजे चंद्रकला का प्रसव कराया। इसके बाद 3.30 बजे नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन रोने-चिल्लाने लगे और हंगामा शुरू हो गया। बताया गया कि इसके बाद नवजात को लेकर फार्मासिस्ट के पास पहुंचे। फार्मासिस्ट ने जांच की, तो नवजात की मौत हो चुकी थी। तभी आसपास के लोग एकत्र हो गए। हालांकि बाद में एएनएम और अन्य स्टाफ ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं प्रसूता चंद्रकला भर्ती है और उपचार चल रहा है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक कुदरहा डॉ. फैज वारिश ने बताया कि पीएचसी पर दो स्टाफ नर्स की तैनाती है। एएनएम को भी ड्यूटी के लिए कहा गया है। लापरवाही से प्रसव कराने और नवजात की मौत मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।