निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्याशियों के चुनाव मे खर्च का ब्योरा किया तलब न देने होगी कार्रवाई
निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्याशियों के चुनाव मे खर्च का ब्योरा किया तलब न देने होगी कार्रवाई
उप्र बस्ती जिले में निकाय चुनाव समाप्त हो गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्याशियों के चुनाव में किए गए खर्च का ब्योरा तलब किया है। समय पर तथ्यों के साथ खर्च की जानकारी नहीं देने पर प्रत्याशियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। मतगणना की तारीख से 90 दिन के भीतर जवाब नहीं देने की दशा में कार्रवाई भी की जाएगी। इस बार दस निकायों में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए कुल 1095 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। चुनाव प्रचार के दौरान चाय-पान से लेकर पोस्टर और बैनर, टोपी आदि के इस्तेमाल का भी हिसाब देना जरूरी है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने खर्च की सूची चुनाव से पहले ही जारी कर दी थी। इसमें वीआइपी खाने में पूरी, सब्जी, रायते के साथ मिठाई है तो वहीं आमजन के लिए सादे खाने के पैकेट भी हैं। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय सुभाष सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को समाप्त हुई थी समस्त उम्मीदवार आगामी 13 अगस्त 23 तक अनिवार्य रूप से अपने चुनाव खर्च का ब्योरा मय बहीखाता जमा कर दें।