सरयू एक्सप्रेस में घायल मिली महिला कांस्टेबल की जांच को एसटीएफ पहुँची गोण्डा
मनकापुर रेलवे-स्टेशन पर एसटीएफ ने डेरा डाला,सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल खून से लथपथ मिली थी
यूपी एसटीएफ डीआईजी अनंत कुमार तिवारी ने निरीक्षण कर सीसीटीवी के फुटेज खगाले
गोण्डा । महिला पुलिस कांड में साक्ष्य जुटाने हेतु एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव तिवारी मनकापुर रेलवे स्टेशन टीम के साथ मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुचे।बताते चले 30 अगस्त को गाड़ी संख्या 14234 सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल के अयोध्या जंक्शन पर घायल अवस्था में पाए जाने की घटना में दर्ज मुकदमे में साक्ष्य जुटाने हेतु अनंत देव तिवारी डीआईजी एसटीएफ लखनऊ व टीम के द्वारा मनकापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3,4,5,6 का निरीक्षण किया गया है वैसे सरयू एक्सप्रेस प्लेटफार्म 5 व 6 से आना जाना होता है।
मनकापुर स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ और जीआरपी स्टाफ से पूछताछ किया।मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर पप्पू यादव आयोध्या से विवेचना अब एसटीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश श्रीवास्तव को ट्रांसफर कर दिया गया है । अब इस मामले की विवेचना एसटीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश श्रीवास्तव करेगें ।
इस दौरान मनकापुर स्टेशन पर प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोंडा दिनेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गाजीपुर सिटी अखिलेश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल मनकापुर उदय राज,चौकी प्रभारी जीआरपी मनकापुर हरिनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
एसटीएफ डीआईजी सीसीटीवी फुटेज खगाले
एसटीएफ डीआईजी अनंत कुमार तिवारी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खगाले है।प्लेटफार्म पर एक-एक स्थान से बारीकी से निरीक्षण किया है।उन्होने इस सम्बंध मे बताने से इंकार करते हुए कहा की जल्द ही आरोपी का चेहरा सामने आ जाएगा।
मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा भी कर चुके है जांच
घटना के संबंध में पूर्व में मोहन मिश्र वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ तथा राजीव उपाध्याय सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल गोंडा के द्वारा भी मनकापुर स्टेशन का निरीक्षण किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी अयोध्या सावन मेले में लगी हुई थी।उसकी सुल्तानपुर मे तैनाती थी वह सरयू एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या आना था लेकिन अयोध्या ट्रेन से न उतकर मनकापुर स्टेशन जंक्शन पहुंच गयी ट्रेन के मनकापुर से अयोध्या वापसी होने पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी मे अयोध्या स्टेशन पर सीट के नीचे अर्ध नग्न अवस्था में शरीर पर गंभीर चोट व खून से लथपथ मिली थी ।जिससे यह प्रतीत हो रहा है की महिला कांस्टेबल के साथ हैवानियत की घटना मनकापुर रेलवे स्टेशन पर ही घटित हुई हो गी।
महिला हेड कांस्टेबल की लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा हैअब स्थिति बेहतर है
बताया गया कि महिला सिपाही सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में मिली थी। उसके शरीर पर कई घाव थे और वह पूरी तरह से खून से लथपथ थी।उसकी वर्दी नीचे से फटी हुई थी और पूरे शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।
मनकापुर रेलवे-स्टेशन पर एसटीएफ ने डेरा डाला
मनकापुर रेलवे-स्टेशन पर एसटीएफ ने डेरा डाल रखा है स्टेशन पर एक स्थान को खगाल रहे है कुछ लोगो से पूछताछ भी की है।टीम कुछ महिला कांस्टेबल भी सिविल ड्रेस मे स्टेशन के किनारे झाडियो सहित अन्य स्थान की टोह ले रहे है।
हाईकोर्ट के स्वतः मामला संज्ञान मे लेने से जांच मे आई तेजी
हाईकोर्ट ने महिला कांस्टेबल के साथ हुई हैवानियत कई घटना को स्वतः संज्ञान मे लेने के बाद जांच मे तेजी देखी जा रही है मनकापुर रेलवे-स्टेशन पूरा यूपी एसटीएफ के हवाले हो गया है।वैसे सिविल पुलिस भी जांच कर रही है मनकापुर कोतवाली पुलिस,वजीरगंज,नवाबगंज थाने के पुलिस भी जांच मे जुटी है मनकापुर से अयोध्या सरयू एक्सप्रेस तीन थाने के बीच से होकर गुजरती है।