Basti News: पुलिस कार्यालय सहित 30 कार्यालय होंगे ई-ऑफिस, एक क्लिक पर मिलेगा ब्योरा
Basti News: पुलिस कार्यालय सहित 30 कार्यालय होंगे ई-ऑफिस, एक क्लिक पर मिलेगा ब्योरा
उप्र बस्ती जिले में सभी पुलिस कार्यालय में ई-आफिस प्रणाली लागू की जाएगी। एसपी ने सभी सीओ, थाना, चौकी प्रभारी और कंप्यूटर आपरेटरों को निर्देश जारी किए हैं। इनको काम का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि ई-आफिस के माध्यम से पुलिस विभाग में काम करने की प्रक्रिया को अधिक कुशल, पारदर्शी होगी जिससे आम जनता को काफी सहूलियत होगी।उन्होंने जनपद के सभी पुलिस कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली लागू किए जाने की बात कही है।
ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से इन कार्यालयों में आम-लोगों से जुड़े सभी काम कागज रहित होंगे। पत्राचारों की स्कैनिंग, पंजीकरण और पथ-निर्धारण के साथ पत्रावली बनाने, नोटिंग सहित अन्य काम इलेक्ट्रॉनिक ई-ऑफिस के जरिए किए जाएंगे। मास्टर ट्रेनरों के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ई-ऑफिस के माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य कार्य में सरलता व सहजता होगी। ई-ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मियों को ट्रेनिंग देकर दक्ष बनाया जाएगा। जिससे उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि हो सकेगी।
जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसओजी, स्वाट, सर्विलांस। डीसीआरबी, ट्रैफिक, न्यायालय सम्मन सेल व समस्त थानों समेत कुल 30 कार्यालय ऐसे हैं, जो ई-आफिस में परिवर्तित कर दिए जाएंगे। जिससे जनता को अपनी शिकायतें आनलाइन दर्ज करने की सुविधा मिलेगी। आनलाइन स्टेटस अपडेट होता रहेगा, साथ ही जनता को अपनी शिकायतों के बारे में कार्रवाई की जानकारी मिल सकेगी। अनावश्यक भागदौड़ नही करना पड़ेगा।