असलहे के बल पर ट्रेलर से डीजल लूटा

असलहे के बल पर ट्रेलर से डीजल लूटा

उप्र बस्ती पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र में गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर स्थित हड़िया पार्किंग में शुक्रवार की सुबह असलहे के बल पर आधा दर्जन बदमाशों ने डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने शोर न मचाने की हिदायत देते हुए चाय दुकानदार व मजदूरों को असलहा दिखाकर मोरंग लदे ट्रेलर से डीजल लूटकर लखनऊ की तरफ चंपत हो गये। आरोप है कि सूचना पर पहुंची डायल 112 व हड़िया चौकी के सिपाहियों ने उल्टे ट्रेलर चालक को धमकाने लगे। बाद में पुलिस बड़े वन स्थित टोल प्लाजा पहुंची। सीसीटीवी कैमरे में दोनों गाड़ियां सुबह6 बजकर 2 मिनट पर टोल प्लाजा क्रास करती दिखीं। इस संबंध में पीड़ित ने पुरानी बस्ती थाने को तहरीर दी है। कुशीनगर जिले के मटिया उपरक्तहा निवासी ट्रेलर चालक कृष्णानन्द साहनी बिहार से मोरंग लादकर हड़िया पार्किग में ट्रेलर खड़ी कर सो गया था। शुक्रवार की सुबह 5-6 बजे के बीच आधा दर्जन बदमाश बोलेरो एवं कार से हडिया पार्किग स्थल पहुंचें। बदमाश जरकिन व पाइप लेकर ट्रेलर से डीजल निकालने लगे। इस पर चाय दुकानदार मनोज कुमार यादव ने टोका तो एक बदमाश ने असलहा सटाकर चुप रहने को कहा। वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर के पास पहुंचे मजदूर राजदेव पर भी असलहा सटाकर चुप रहने की हिदायत दी। उस दौरान ट्रेलर चालक कृष्णानंद गाड़ी में सो रहा था, और उसे घटना की भनक नहीं लगी। चाय दुकानदार मनोज यादव, मजदूर अम्ब्रीश, विनोद कुमार, राजकुमार व राजदेव डरकर खड़े रहे। इसके बाद बदमाश डीजल चोरी कर लखनऊ की तरफ भाग निकले। इस संबंध में ट्रेलर मालिक के रिश्तेदार बस्ती जिले के करही गांव निवासी रामचन्द्र ने पुरानी बस्ती पुलिस को तहरीर दी। इस संबंध में एडीशनल एसपी ओपी सिंह ने कहाकि इस मामले में एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह से जानकारी लेकर कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं इस बाबत एसओ महेश सिंह ने घटना को संदिग्ध बताकर पल्ला झाड़ लिया।

Back to top button