नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 21 लाख रूपये धोखाधड़ी का केस दर्ज

नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 21 लाख रूपये धोखाधड़ी का केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा पुलिस ने शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रूपये धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया है। यह ठगी तीन युवकों से की गई है। इन युवकों को केंद्र सरकार के पीपीपी मॉडल स्कूल में शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। तहरीर में समर्थ श्रीवास्तव निवासी न्यू कॉलोनी बैरियहवा थाना कोतवाली ने बताया कि 2009 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने पीपीपी मॉडल पर एक हजार स्कूल स्थापित करने की घोषणा की थी। उसी समय इन विद्यालयों में नौकरी दिलाने के नाम पर अशोक चौधरी निवासी बायपोखर थाना मुंडेरवा ने आश्वासन दिया था। 2017 में अशोक ने बताया कि विद्यालय खुलने जा रहा है। प्रति शिक्षक 10-10 लाख रुपये लगेंगे। अभी पहले चरण में सात-सात लाख रुपये देना है। नियुक्ति-पत्र मिलने के समय यह रुपये देना होगा। झांसा देकर अशोक ने समर्थ, उनके मित्र दिनेश पांडेय निवासी बभनगांवा और सोनू चौधरी निवासी कुरियार थाना मुंडेरवा ने रुपये दिया। रुपया देने के एवज में तीनों को सल्टौआ क्षेत्र के एक स्कूल में बुलाया गया। जहां पर भारत सरकार का बोर्ड लगाए एक गाड़ी पर कुछ लोग अशोक के साथ मिले। उन लोगों ने हम तीनों को नियुक्ति-पत्र देते हुए कहा कि जल्द ही ज्वाइनिंग करा दिया जाएगा। तीनों अभ्यर्थी ज्वाइनिंग का इंतजार करते रहे।

Back to top button