सांसद हरीश द्विवेदी और डीएम प्रियंका निरंजन ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का किया उद्घाटन

सांसद हरीश द्विवेदी और डीएम प्रियंका निरंजन ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का किया उद्घाटन

उप्र बस्ती जिले में नवरात्रि के अष्टमी एवं रमजान के पवित्र माह में सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रोडवेज तिराहे के पास कृपा भवन में आई.डी.एफ.सी. फर्स्ट बैंक का उद्घाटन किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जनपद के कृषि क्षेत्र एवं औद्योगिक, विकास के लिये बैंकों की नितान्त आवश्यकता है। निश्चित रूप से आई.डी.एफ.सी. फर्स्ट बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिग सेवा देने के साथ ही उद्यमियों, किसानों को सहजता से ऋण उपलब्ध कराने, रोजगार सृजन में पहल करेगा। कहा कि बैंक केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्यवन में अपना बेहतर योगदान दें।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि बैंकों का सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने जोर दिया कि बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये प्राथमिकता के स्तर पर ऋण देने की दिशा में बैंक योगदान दे।कामता कृपा भवन के संचालनकर्ता अभिनव उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर जोनल हेड निखिल अग्रवाल, स्टेट हेड राकेश चौबे, बैंक मैनेजर अल्ताफ खान, अमित सिंह आदि ने बैंक के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। बताया कि बैंक की मुख्य विशेषता किसी भी प्रकार का अतरिक्त कर सुविधाओं पर नहीं है, मासिक व्याज उपभोगताओं को बचत खाते में भुगतान, ज्यादा से ज्यादा चालू खाते में जमा करनें की छूट के साथ ही जीरो बैंलेस पर चालू खाता की सुविधा है। अन्य बैंको से अधिक मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध है । इस अवसर पर सुनील मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, डा पी पी मिश्रा, फरहा फातिमा, अनपूर्णा, ऋचा सिंह, अनुराधा सिंह, उत्कर्ष, पवन त्रिपाठी, अविनाश, शरद , सईद सुरेंद्र, इब्रान, अनूप खरे, संतोष सिंह, विवेकानंद मिश्र, प्रमोद पाण्डेय, दुष्यंत सिंह, आदर्श तिवारी मनमोहन काजू के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।

Back to top button