बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खडे ट्रक से टकराई, चालक की मौत,22 घायल
हमीरपुर।बुन्देलखंड एक्सप्रेस- वे मे हमीरपुर-महोबा की सीमा मे शनिवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस एक खडे ट्रक से टकरा गयी। हादसे मे बस चालक की मौत हो गयी। 22 श्रद्धालु घायल हो गये। घायलों को हमीरपुर के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई गयी है। यह सब एटा,हाथरस से चित्रकूट, वाराणसी,और अयोध्या की यात्रा पर निकले थे।
शनिवार की सुबह हमीरपुर- महोबा जिले की सीमा से गुजरने वाले बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में खन्ना कस्बे के निकट खराब खडे ट्रक यूपी 83 सीटी 3538 में श्रद्धालुओं को लेकर चित्रकूट वाराणसी के रास्ते अयोध्या जा रही ट्रैब्लर मिनी बस यूपी 80 ईटी 9015 ने पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस चालक प्रसाद सिंह (35) निवासी हाथरस की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि राधिका वर्मा(12)पुत्री सोनू वर्मा, सोनू वर्मा(35)पुत्र ब्रजेंद्र पाल सिंह, आरती(33)पत्नी सोनू, केशव वर्मा(22)पुत्र सुनील वर्मा, लव वर्मा(12)पुत्र सोनू वर्मा, रौनक वर्मा(06)पुत्री सोनू वर्मा, सभी निवासी जलेसर जनपद एटा, आकांक्षा(27) माही वर्मा(06)अंकित वर्मा निवासी हाथरस, शम्भु वर्मा(58)विश्व नाथ,अमित महेश्वरी(30)विश्वनाथ, अंजली सोनी(22) निवासी गण सिकंदरा मऊ जनपद हाथरस, रनवीर(25), निशांत(23),रानी वर्मा(42), मुकेश वर्मा(45),और अमित वर्मा(29) निवासी गण हाथरस आदि गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस की गाडियों से पहले मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कुछ घायलों को कानपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है।
बस में सवार श्रृद्धालु सोनू ने बताया कि वह लोग चित्रकूट के रास्ते काशी जा रहे थे। तभी बस का एक्सीडेंट हो गया। लगभग सभी लोग घायल है।जिसमें चालक की मौत हो गई है। बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में खन्ना टोल प्लाजा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक के चारों पहिए जाम थे, जो रात से खडा था। खडे ट्रक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। बस मे 22 लोग सवार थे सभी घायल हो गए हैं।थाना प्रभारी खन्ना ने बताया कि मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।