दूसरे की जमीन दिखाकर हड़पे 23 लाख तीन पर केस दर्ज

दूसरे की जमीन दिखाकर हड़पे 23 लाख तीन पर केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक दूसरी महिला की जमीन दिखाकर 22 लाख 95 हजार रुपये के गोलमाल का मामला सामने आया है। कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कूटरचित अभिलेख तैयार करने समेत अन्य आरोप में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच एसआई विश्वमोहन राय को सौंपी गई है।
कोतवाली मुरलीजोत निवासी अजय ने तहरीर देकर बताया है कि उन्हें व्यापार के लिए जगह बढ़ाने की जरूरत थी। इसी जरूरत के चलते तीन अगस्त 2020 को आरोपितों से मुलाकात हुई। आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला से मिला, जिसका नाम सुधा देवी बताया। जबकि यह महिला सुधा देवी नहीं थी। विश्वासघात करके कूटरचित अभिलेख भी तैयार करा लिया। धोखाधड़ी कर संपत्ति को विक्रय करने के लिए उनसे 22 लाख 95 हजार रुपये जमीन लिखवाने के नाम पर ले लिया। इसके बाद न जमीन का बैनामा कराया और न ही मांगने पर पैसा वापस किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गांधीनगर निवासी अजय और देवराज गुप्ता व अन्य एक महिला अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Back to top button