बस्ती जिले में डीएम ने लापरवाही पर पांच नगर पंचायतों के ईओ का वेतन रोका
बस्ती जिले में डीएम ने लापरवाही पर पांच नगर पंचायतों के ईओ का वेतन रोका
उप्र बस्ती जिले के डीएम अंद्रा वामसी ने नगर पंचायत में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा किया। जिसमें सीएम नगर सृजन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना, कान्हा गौशाला, 15वें वित्त आयोग की कार्ययोजना, नालियों के निर्माण एवं साफ-सफाई, लम्पी, परिवार रजिस्टर की नकल, मेरी माटी मेरा देश की कार्यो की समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि विभागीय विकास कार्यों में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हर्रैया, गायघाट, भानपुर, गनेशपुर, मुण्डेरवा की प्रगति काफी खराब है। डीएम ने इनका वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी बैठक में प्रगति में सुधार नहीं होने पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में संरक्षित करें। साथ ही उनके खाने एवं पीने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कोई भी विभागीय पत्रावली किसी भी स्तर पर लम्बित नहीं रहें। अगर कही कोई समस्या आती है तो उन्हें जानकारी दें। निविदा से संबंधित कार्य को समय से पूरा कराएं।