महाशिवरात्रि पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन पर रहेगी रोक

वाराणसी महाशिवरात्रि (8 मार्च) पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन की व्‍यवस्‍था पूरी तरह से बंद रहेगी। मंगला आरती के अलावा अन्‍य आरती के टिकट बिक्री पर भी रोक रहेगी। यह निर्णय काशी विश्‍वनाथ धाम के पिनाक भवन में महाशिवरात्रि पर मंथन के लिए मंदिर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में तय हुआ कि श्रद्धालुओं के आगमन और निकास के लिए जिगजैग बैरिकेडिंग की जाएगी। ऐसी व्‍यवस्‍था होगी कि श्रद्धालु आधे घंटे में दर्शन कर लौट आएंगे।

श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए मंदिर न्‍यास के 200 अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही वॉलिंटियर लगाए जाएंगे। महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही वीवीआईपी को भी झांकी दर्शन ही मिलेगा। गोदौलिया से मैदागिन और लक्‍सा तक पूरा क्षेत्र नो व्‍हीकल जोन रहने से दो किलोमीटर के इलाके में वाहन नहीं चलेंगे। बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन मंगला आरती को छोड़ नियमित होने वाली स्‍पतर्षि, श्रृंगार और शयन आरती की जगह महानिशा के चार प्रहर आरती में भगवान शिव के चार स्‍वरूपों की आराधना की जाएगी। महाशिवरात्रि के अगले दिन यानी 9 मार्च को मंगला आरती भी नहीं होगी। ऐसे में सुगम दर्शन के साथ सभी आरतियों की टिकट पर रोक रहेगी।

Back to top button