केरल में ट्रेन की बोगी में तीन यात्रियों को जलाने वाला शाहरुख महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार

नईदिल्ली। केरल में चलती ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में तीन यात्रियों को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का आरोपी शाहरूख गिरफ्तार हो गया है। केरल में ट्रेन में आगजनी में शाहरुख सैफी महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार। ट्रेन से कूदकर भागने में आरोपी चोटिल हुआ। केरल के कोझाीकोड जिले में रविवार की रात को एलाथुर के पास चलती ट्रेन में यह दिलदहलाने वाली घटना हुई थी। केरल में मजदूरी को गए ब शाहरूख सैफ को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए केरल में हुई इस घटना को अंजाम देने वाले यात्री की शिनाख्त करने के बाद एनसीआर में कल से छापेमारी करके इसके बारे में जानकारी बटोर रही थी। ट्रेन में बैठे सहयात्रियों को पेट्रोल से जला देने की घटना को अंजाम देने के बाद शाहरूख सैफ फरार हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में शाहरूख को इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से जाते हुए देखा गया था। ट्रेन में शाहरूख का बैग व एक बंद पड़ा मोबाइल भी मिला था। एक कागज पर हिंदी में तिरुअनंतपुर और कन्याकुमारी के आसपास की जगहों के नाम लिखे गए थे। एनआईए टीम के साथ एटीएस ने छापेमारी करके केरल की दिलदहलाने वाली घटना को अंजाम देने वाले युवक को पकड़ लिया है। एनआईए इस घटना के पीदे आतंकी संगठनों सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Back to top button