नोएडा में पकड़ी गई डेढ़ करोड़ रुपये की बिजली चोरी
नोएडा में हापुड़ से आई प्रवर्तन दल की टीम ने शहर में बड़ी बिजली चोरी का खुलासा किया है। टीम ने सदरपुर-छलेरा में चार स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। चारों स्थानों पर चोरी की बिजली से ई-रिक्शा को चार्ज करने का कार्य किया जा रहा था। सभी बिजली चोरों के खिलाफ सेक्टर-63 बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हापुड के प्रवर्तन दल के सहायक अभियंता एससी यादव ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर गुरुवार रात करीब ढ़ाई बजे सेक्टर-44 छलेरा गांव के रविंद्र चौहान के परिसर के बेसमेंट में जांच की गई। जांच में पाया कि पुष्पा देवी के नाम से नौ किलोवाट का वाणिज्यक कनेक्शन स्वीकृत है। परंतु परिसर में मीटर से पहले केबल में कट करके और सीधे खंभे से केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। चोरी से बिजली से 28 ई-रिक्शा और विभिन्न साइज की बैक्टरी चार्ज की जा रही थी। इस परिसर में 57 किलोवाट की बिजली चोरी मिली। टीम ने बिजली थाने में रविंद्र चौहान के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर 60 से 70 लाख रुपये का जुर्माना बन रहा है। इसके बाद टीम ने आशाराम के परिसर की जांच की गई। यहां पर आशाराम की पत्नी आशादेवी के नाम से चार किलोवाट का कनेक्शन स्वीकृत है। परिसर में सीधी बिजली लाइन में केबल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। चोरी की बिजली से 19 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले। परिसर में 14 किलोवाट की बिजली चोरी होती मिली, जिस पर 15 से 20 लाख रुपये का जुर्माना बन रहा है।
—-
डाक्टर भी करा बिजली चोरी
सहायक अभियंता एससी यादव ने बताया कि छलेरा में दो स्थानों पर जांच के बाद टीम सदरपुर में सुरेश चौहान के परिसर की जांच करने पहुंची। यहां पर एक ही परिसर में दो मीटर लगे हुए थे। एक कनेक्शन सुरेश चौहान के नाम था, जबकि दूसरा कनेक्शन उनके पुत्र नवीन चौहान के नाम पर था। उन्होंने बताया कि नवीन चौहान डाक्टर है। पिता-पुत्र दोनों के नाम से स्वीकृत मीटरों में छेड़छाड़ की संभावना दिखाई दी। इसके बाद दोनों मीटरों की सील करके स्थानीय लैब के अभियंता को जांच के लिए भेज दिए गए। फिर जांच में दोनों मीटरों से छेड़छाड़ मिली है। पिता-पुत्र दोनों पर करीब 40 लाख रुपये का जुर्माना बन रहा है। यहां पर भी दोनों कनेक्शन ने ई-रिक्शा चार्ज कराए जा रहे थे।
–
ई-रिक्शा चार्ज में हो रहा बड़ा खेल
जांच टीम ने बताया कि चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज में बड़ा खेल हो रहा है। स्थानीय बिजली अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज कर रहे हैं। इससे विद्युत निगम को अधिक लाइन लॉस होने के साथ ही राजस्व का नुकसान हो रहा है।
—
सूचना के आधार पर चारों स्थानों की छापे की कार्रवाई की गई। करीब सवा करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपये के बिजली चोरी मिली है। आगे भी बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-एससी यादव, सहायक अभियंता, प्रवर्तन दल हापुड,