चुनाव में हार जीत को लेकर मारपीट नौ लोग गिरफ्तार
चुनाव में हार जीत को लेकर मारपीट नौ लोग गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के नगर निकाय चुनाव में जीत हार का फैसला शनिवार को हो गया। इसी रात लालगंज थानांतर्गत देईसाड़ में जीते-हारे प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बनकटी नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड से बृजेश यादव की माता मालती देवी दूसरी बार निर्दलीय सभासद निर्वाचित हुई हैं। शनिवार को मतगणना परिणाम आने के बाद बृजेश यादव रात में देईसाड़ कस्बे में एक शादी समारोह में गए थे। बताया जा रहा है कि यहां पर कुर्सी पर बैठने को लेकर सभासदी के चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे भाजपा के प्रत्याशी सुभाष यादव से विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया और कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस टीम दोनों पक्ष के नौ लोगों को थाने ले गई।