राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का पक्ष रखने वाले वयोवृद्ध अधिवक्ता और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य के. परासरण किए दर्शन पूजन
अयोध्या। राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का पक्ष रखने वाले वयोवृद्ध अधिवक्ता और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य के. परासरण पहुंचे अयोध्या। भगवान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर का किया निरीक्षण। रामलला के दरबार में लगायी हाजिरी, किया दर्शन पूजन, परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे हैं राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य के. परासरण, श्री राम जन्मभूमि से ट्रस्ट के पदाधिकारी ने राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता के परासरण का राम मंदिर में किया गया स्वागत। उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण करने के बाद दर्शन पूजन किया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी है कि दिव्य राम लला मन्दिर का भूतल और गर्भ गृह बनकर तैयार हो गया है. अगले साल मकर संक्रांति से 25 जनवरी तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी