उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक

उप्र बस्ती जिले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक ब्लॉक रोड स्थित अग्रहरि भवन में जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रहरि की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। व्यापारियों की समस्याओ व भाजपा सरकार की ओर से उठाए गए कदम की चर्चा की गई। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि भाजपा ने व्यापारी कल्याण बोर्ड एवं व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन करने के साथ ही माफिया, रंगदारी मांगने वाले, गुंडे-बदमाशों का समूल विनाश किया। लाइसेंस आजीवन करने के साथ ही मंडी शुल्क कम किया। कंछल ने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यापारियों को दुर्घटना बीमा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष बनार्जीलाल अग्रहरि ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले गरीब दुकानदारों को प्रत्येक जिले में नए बाजार स्थापित कर कम दामों में दुकान उपलब्ध कराई है। 40 लाख प्रतिवर्ष से कम बिक्री वालों को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया। उद्यमी और व्यापारी निडर और बेखौफ होकर व्यापार कर रहे हैं। कार्यक्रम में संजय चौधरी, प्रदीप कुमार, विवेक अग्रहरि, कुलदीप, संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र, श्रीधर, विनोद अग्रहरि, मारूति नंदन, चंदन, विनय, शिवम, कुलभूषण, विवेक मिश्र, शुभम, अरुण के साथ ही अन्य व्यापारी और संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।

Back to top button