कलेक्ट्रेट परिसर के दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र से भड़के लोगों ने दिया धरना

कलेक्ट्रेट परिसर के दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र से भड़के लोगों ने दिया धरना

उप्र बस्ती जिले में डीएम कार्यालय के पीछे डाकखाने के पास की दीवारों पर देवी-देवताओं का चित्र लगाने से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। बुधवार से यहां पर विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में लोगों ने धरना देना शुरू किया। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि दीवारों पर लगे देवी-देवताओें के चित्र को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इसे देखते हुए प्रशासन हरकत में आया। अब इस स्थान पर हनुमान मंदिर स्थापित करने का निर्णय लिया।
गुरुवार को मौके पर पहुंचे एडीएम कमलेश बाजपेयी, एसडीएम सदर गुलाबचंद्र व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रों के बीच मंदिर की नींव रखी गई। मौके पर राजकुमार, अजय मिश्र, विपिन सिंह, महेश हिन्दुस्थानी, चन्द्रेश पाठक, जगत मोहन सिंह, राहुल कमलापुरी, प्रदीप सोनी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button