काशी में नए साल के दूसरे दिन भी कोहरे का कहर
वाराणसी। आंग्ल नव वर्ष 2023 के दूसरे दिन सोमवार को भी मौसम का तेवर बदला रहा। ठंड और कोहरे के बीच हुई सुबह में लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुईं। सुबह लोग भगवान भाष्कर के दर्शन के लिए तरस गये। सोमवार सुबह 08 बजे तक अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस,दृश्यता दो फीसद और आद्रता 98 फीसदी रही। जिले में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देख जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने चार जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। इससे बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी राहत महसूस की। बच्चे देर तक रजाई में दुबके रहे। गंगा घाटों पर चहल पहल दिखी लेकिन लोग गलन से परेशान भी दिखे।