देशभर में NIA का 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापा

दिल्ली-देश भर में NIA का 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापा

-देश के 6 राज्यों में 100 से ज्यादा ठिकानों छापेमारी

-हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड में NIA का छापा

-उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी NIA की छापेमारी

-टेरर-ड्रग तस्करों,गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले में रेड

-NIA ने साल 2022 में मामला दर्ज किया था!

*सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े लोगों पर एनआईए की छापेमारी।*

विकास सिंह देवगढ़ की तलाश में एनआईए ने की है छापेमारी, मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है विकास सिंह।

विधानसभा चुनाव के दौरान भी एनआईए ने विकास से की थी पूछताछ। अभय सिंह के खिलाफ अयोध्या से चुनाव भी लड़ा था विकास सिंह।

Back to top button