संगम की रेती पर बसे दुनिया के सबसे बड़े मेले में सेंचुरी ब्लड डोनर डॉ राजीव ने सफाईकर्मियों संग मनाया गणतंत्र दिवस…

संगम की रेती पर बसे दुनिया के सबसे बड़े मेले में सेंचुरी ब्लड डोनर डॉ राजीव ने सफाईकर्मियों संग मनाया गणतंत्र दिवस…
प्रयागराज..रक्तदान की क्षेत्र मे देश के 25 राज्यों में जाकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ राजीव मिश्र पुत्र राष्ट्रपति पदक विजेता रिटायर कैप्टेन बालेश्वर मिश्र ने रक्तदान की रौशनी से दुसरो की जिंदगी मे खुशियों का दीप जलाने का काम उम्दा तरीके से कर रहे है..आज गणतत्र दिवस के शुभ अवसर पर दुनिया के सबसे बड़े महाकुम्भ मे सफाईकर्मी जगदीश वर्मा औऱ संजय प्रसाद के साथ आजादी का उत्सव मनाया..जैसा की आज पूरा भारत देश आजादी का उत्सव मना रहा है..
बता दे कि डॉ राजीव नें देश के 25 राज्यों मे जाकर रक्तदान करना औऱ इसके प्रति जागरूक कर साथ ही साथ सैकड़ो लोगो की जान बचाने का काम निस्वार्थ भाव से कर रहे है है. अभी हाल मे ही रक्तदान के क्षेत्र मे विशेष कार्य करने पर लखनऊ मे मुख्य अथिति श्री रंजन कुमार आईएएस. सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तरप्रदेश,अमृत सोनी आईएएस, उपाध्यक्ष राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश,रविन्द्र कुमारआईएएस निदेशक राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश,
डॉ.सीएम सिंह,निदेशक डॉ राम मनोहर लोहियाआयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के आडोटोरियम मे उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार दिया गया.
डॉ राजीव को रक्त संचरण परिषद लखनऊ,उत्तर प्रदेश बर्ष 2023-24 में रक्तदान शिविर लगाने वाले संस्था ब्लू क्रॉस आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष औऱ रक्तदान के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया गया..
डॉ राजीव का कहना है कि इस पुरस्कार को देने से औऱ लोगो मे भी रक्तदान के प्रति रूचि पैदा होंगी.
यह भी कहा कि आज भी हमारे देश मे खून की कमी है इस लिए जागरूकता की कमी है सरकार भी प्रयास कर रही है इस कमी को कैसे दूर किया जाए. बता दे कि डॉ राजीव 107 बार रक्तदान कर और अपने शरीर से लगभग 36 लीटर खून दान कर और 93 शिविर लगाकर सैकड़ो लोगों की जिंदगी बचाने का पुनीत और निस्वार्थ कार्य किया है.
रक्तदान महादान के प्रति समाज के युवाओ को जागरूक हेतु डॉ राजीव मिश्रा ने तमिलनाडु,उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश,मध्यप्रदेश,दमन दीव,बिहार,उत्तरप्रदेश,केरल,
राजस्थान,गोवा,मणिपुर,अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड,जम्मू कश्मीर,छत्तीसगढ़,असम,मेघालय की राजधानी शिलांग,पंजाब,नई दिल्ली,महाराष्ट्र,हरियाणा,
कन्याकुमारी, कोलकाता,जम्मू कश्मीर,कोलकाता,
लेह लद्दाख और पड़ोसी देश नेपाल तक जाकर लगभग 78000 किलोमीटर दोनों ओर की यात्रा को लेकर रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया है.
डॉ राजीव मिश्रा को 12अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ साथ राज्यपाल,मुख्यमंत्री,
उप मुख्यमंत्री,सांसद,चिकित्सामंत्री, विधायक,स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तर प्रदेश,कमीशनर,जिलाधिकारी,
अपर निदेशक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी औऱ मुख्य चिकित्सा
अधीक्षक के हाथो सम्मान मिल चुका हैं..

Back to top button