आयुक्त ने ली मंडल उद्योग बंधुओं की बैठक,टोरेंटो गैस कंपनी से खोदी गई सड़कों की रिपोर्ट की तलब
आयुक्त ने ली मंडल उद्योग बंधुओं की बैठक,टोरेंटो गैस कंपनी से खोदी गई सड़कों की रिपोर्ट की तलब
उप्र बस्ती शहर क्षेत्र में टोरेंटो गैस की ओर से पाईप लाईन बिछाने के दौरान या उसके बाद किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर कठोर कार्रवाई होगी। यह चेतावनी मण्डलायुक्त गोविंदराजू एनएस ने दी है। आयुक्त ने कंपनी की ओर से खोदी गई सड़क को तत्काल ठीक कर रिपोर्ट भी तलब की है। नगर पालिका के ईओ इस कार्य की मानीटरिंग करेगे।
आयुक्त शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में मंडल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक को संबोधित कर रहे थे। निर्देश दिया कि कम्पनी कार्य स्थल पर समुचित साइनबोर्ड लगायेंगे, कार्य स्थल की घेराबंदी करेंगे। कार्य समाप्त होने पर तत्काल टाइल्स लगाकर स्थल को पूर्व की स्थिति में करेंगे। अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खंड-चार राकेश कुमार गौतम को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में जल निकासी के स्थायी समाधान का प्रोजेक्ट शासन में संचालन समिति की बैठक में प्रस्तुत करके स्वीकृत कराएं। आईजी जोन राम कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी की सुरक्षा देखना प्रशासन का कार्य है। इसमें बाधक बनने वाले को कड़ा दंड भुगतना होगा। काम के दौरान या काम के बाद दुर्घटना होने पर टोरेंटो गैस कम्पनी को जिम्मेदार मानते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बैठक में रोजगारपरक ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया कि भविष्य में उद्योग बंधु की बैठक में बैंक के प्रतिनिधियों को बुलाया जाय, जो ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होने बाला जी राइस मिल के विद्युत कनेक्शन तथा औद्योगिक क्षेत्र में 33 केवी के ढीले तारों को सही कराने के लिए अधीक्षण अभियन्ता सुशील कुमार मौर्या को निर्देश दिया। चेम्बर्स आफ इंडस्ट्री के महासचिव हरिशचन्द्र शुक्ला ने बताया कि विद्युत कर्मी जानबूझ कर राईस मिल की बिजली बाधित करते हैं। संचालन संयुक्त निदेशक उद्योग गौरव मिश्रा ने किया।
इस मौके पर एसपी आशीष श्रीवास्तव, मंडल के तीनो जिलों के उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, यू.पी.सीडा के राजीव सिसोदिया, टोरेण्टो गैस के अनिन्दम भौमिक आदि मौजूद रहे।