चुनाव प्रचार के चक्कर में छोड़ी फसल तो पत्नी ने पति को चप्पल पीटा

26 अप्रैल को हैं जिले में लोकसभा चुनाव, प्रत्याशी के पक्ष में समर्थक गांव-गांव कर रहे वोट डालने की अपील

 

नोएडा : लोकसभा चुनाव की खुमारी शहर ही नहीं गांवों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। ऐसा ही एक वाकया दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का सामना आया, जहां नेताजी के चुनाव प्रचार में एक किसान इसकदर डूब गया कि उसे अपनी पकी हुई फसल को काटने की भी परवाह नहीं रही। परेशान हुई पत्नी ने कई बार फसल काटने खेत में चलने को कहा तो किसान हर बार बहाने से नेताजी के पास चला जाता। इसी बात पर शनिवार को किसान की पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटते किसान को आसपास के लोगों ने बचाया और फसल पर ध्यान देने को कहा।

जिले में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हैं। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति भी एक राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में कई दिनों से लगा है। उसे लेने जब भी नेताजी की गाड़ी आती, वह काम छोड़कर साथ चला जाता। इतना ही नहीं समर्थकों के साथ गांव-गांव प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील भी करता। प्रचार में डूबा युवक सुबह से निकलता तो रात में नेताजी की तरफ से होटल के खाने को खाकर ही लौटता। बताया जाता है कि कई दिनों से पत्नी पकी हुई फसल को काटने को लिए कह रही थी। थक हारकर वह खुद ही बच्चों के साथ फसल काटने लगी। शनिवार की सुबह जब नेताजी की गाड़ी दरवाजे पर आई तो उससे पहले पत्नी ने कहा कि गेहूं की कटाई करा लो फिर चले जाना। अब कटाई नहीं हुई तो फसल खराब हो जाएगी। इसपर किसान ने पत्नी से गाली गलौज कर दी। इससे गुस्साई पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। किसान की पिटाई देख नेताजी के समर्थकों ने भी वहां से खिसकने में अपनी भलाई समझी।

Back to top button