रुधौली पुलिस और एसओजी टीम ने अंतरजनपदीय गिरोह के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रुधौली पुलिस और एसओजी टीम ने अंतरजनपदीय गिरोह के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के रुधौली थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से चोरी की बाइक के अलावा चोरी का लैपटॉप और दो किलो 66 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुखराम चौधरी निवासी जोधीजोत थाना रुधौली बस्ती पर 12 मुकदमे और राजकुमार निवासी अशरफपुर थाना दुधारा जिला संतकबीरनगर के खिलाफ जनपद बस्ती के रुधौली, कोतवाली, छावनी, कप्तानगंज, हर्रैया व संतकबीरनगर के दुधारा, खलीलाबाद थाना और जीआरपी बस्ती में चोरी समेत अन्य धाराओं में कुल 11 मुकदमे पंजीकृत हैं।
एसएचओ ने बताया कि चोरी की घटनाओं में वांछित इन दोनों की तलाश चल रही थी। बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि रुधौली थाना क्षेत्र के हनुमंता पुल के पास से दोनों गुजरने वाले हैं। इसके बाद रुधौली थाने के एसआई संतोष सिंह, एसओजी प्रभारी रोहित उपाध्याय, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र दुबे आदि की टीम ने घेराबंदी कर हनुमंता पुल के पास से सुबह करीब सवा छह बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बरामद लैपटॉप के बारे में पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि यह लैपटॉप 23 सितंबर 2022 की रात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था। दोनों के पास से बरामद दो किलो 66 ग्राम गांजा कहां से मिला और उसे कहां ले जा रहे थे, इसकी तफ्तीश की जा रही है। दोनों पूछताछ कर चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।