पंडित हरिशंकर तिवारी की अंतिम यात्रा में उमड़ी भारी भीड़
गोरखपुर। पंडित हरिशंकर तिवारी की अंतिम यात्रा गोरखपुर से उनके गांव टांड़ा के लिए निकाली गई है जैसे- जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है लोग का काफिला बढ़ता ही जा रहा है गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, दो बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार बड़हलगंज में मुक्ति पथ पर हुआ। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि व्यक्त किया।