Basti News: बस्ती जिले में दिनदहाड़े दरोगा व चिकित्सक के घर में चोरी जांच में जुटी पुलिस
Basti News: बस्ती जिले में दिनदहाड़े दरोगा व चिकित्सक के घर में चोरी जांच में जुटी पुलिस
उप्र ,बस्ती जिले के शहर कोतवाली और मुंडेरवा थानाक्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक चिकित्सक व एक महिला दरोगा के घर को खंगाला।
शहर के मूड़घाट की रहने वाली महिला दरोगा प्रीति शुक्ला के घर का ताला तोड़कर चोर 20 हजार नकदी चुरा ले गए।
नगर पंचायत मुंडेरवा के पटेल नगर निवासी चिकित्सक के घर का दिन में ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लाखों रुपये का जेवर और 1.54 लाख रुपये कैश चोरी चुरा लिया। घटना के समय डॉक्टर ड्यूटी पर गए थे। उनकी पत्नी भी घर में ताला लगाकर अपने पुराने घर पर चली गई थीं। दोनों घटनाओं में पुलिस छानबीन में जुटी है।
पटेलनगर के निवासी डॉ. सतीश चौधरी ने मुंडेरवा पुलिस को तहरीर दिया कि वह बस्ती जिला अस्पताल में डयूटी पर थे। पत्नी निर्मला वर्मा घर पर अकेली थीं। पत्नी निर्मला वर्मा एक बजे 200 मीटर दूर पुराने घर पर गयी थीं। तीन बजे वापस आईं तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। लौटने पर पता चला कि दरवाजे के साथ कमरे और अन्दर रखी आलमारी का ताला टूटा था। चिकित्सक के अनुसार उनकी बेटी भी यहीं रहकर पीएनबी में नौकरी करती हैं। बेटा लखनऊ में पढ़ाई करता है। बताया कि चोरों ने 1.54 लाख रुपये नकद तथा सोने की दो चेन, कान का झूमका, हार सेट, आठ अनूठी, दो झाला, मंगलसूत्र, दामाद का ब्रेसलेट, बेटी का हार, बेटी का चेन, मंगलसूत्र सहित अन्य सामान उठा ले गए। मौके पर सीओ स्वर्णिमा सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया पान्डेय तथा फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।
कोतवाली के मूड़घाट प्राइमरी स्कूल के पीछे चोरों ने दरोगा के घर को निशाना बनाया। दरोगा प्रीति शुक्ला जिले में वायरलेस विभाग में तैनात हैं। उनके पति सौरभ मिश्रा जिला अस्पताल में दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के पद पर कार्यरत हैं। सौरभ ने बताया कि बुधवार को बच्चे सुबह स्कूल चले गए। इसके बाद वे और उनकी पत्नी प्रीति ड्यूटी पर चली गईं। दिन में करीब साढ़े 11 बजे पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर का दरवाजा खुला है। घर पहुंचने पर देखा कि ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी में रखा 20 हजार कैश लेकर भाग गए। अन्य कमरों का ताला चोर नहीं तोड़ पाए। सूचना पर पहुंची बड़ेवन चौकी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।