ओपेक चिकित्सालय कैली के सीएमएस आवास में चोरी

ओपेक चिकित्सालय कैली के सीएमएस आवास में चोरी

उप्र बस्ती जिले में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सीय ओपेक चिकित्सालय कैली के सीएमएस आवास में चोरी हो गई। सीएमएस ने चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। सोनूपार चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया।

सीएमएस ओपेक चिकित्सालय कैली डॉ. एएन प्रसाद का परिसर में आवास है। वह 28 जून को जरूरी कार्य से परिवार के साथ बाहर गए थे। वह चार जुलाई को जब अपने आवास पर लौटे। घर का ताला खोलकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था। एसी फ्रेम को काट कर चोर घर में घुसे और सामान चुरा ले गए। सीएमएस ने बताया कि की मानें तो घर में कोई अधिक मूल्य के सामान नहीं थे। चोर हैंडपंप, बाथरूम की टोटियां, हैंगर व अन्य छोटे-छोटे सामान को उठा ले गए। सीएमएस ने इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य के साथ-साथ कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सोनूपार चौकी पुलिस ने मौके का मुआयना किया।

Back to top button