6 आईएएस अफसरों के तबादले, पुलकित खरे बने एसीईओ ग्रेटर नोएडा
लखनऊ : प्रदेश के 6 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। हाल ही मथुरा डीएम पद से हटाकर सीईओ उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए आईएएस पुलकित खरे को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बना दिया गया है। वहीं 2014 बैच के आईएएस रमेश रंजन को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन के पद पर तैनाती दी गई है। रमेश रंजन को हाल ही में डीएम कुशीनगर के पद से हटाकर विशेष सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास बनाया गया था। 2012 बैच के रवीश गुप्ता को सीईओ, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा आनंद वर्धन को वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण, अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव एपीसी शाखा, राकेश चन्द्र शर्मा को विशेष सचिव संस्कृति के पद पर तैनाती दी गई है।