शक्ति सिंह मर्डर केस में भाजपा नेता समेत पांच के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी

शक्ति सिंह मर्डर केस में भाजपा नेता समेत पांच के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी

उप्र बस्ती जिले में शक्ति सिंह मर्डर केस में मुख्यारोपी फरार भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह समेत फरार चल रहे पांचों आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो गया है। सीजेएम की अदालत में थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने प्रार्थना-पत्र दिया। सोमवार को अदालत ने राना नागेश सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह के अलावा विवेचना के दौरान प्रकाश में आए दो अन्य आरोपितों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू का आदेश जारी कर दिया। वहीं आरोपी मनोज शुक्ला को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस कुर्की व इनाम घोषित कराने की कार्रवाई भी करेगी।

एसपी के आदेश पर गठित पुलिस टीमों ने सोमवार को भी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन नागेश व अन्य आरोपितों का सुराग नहीं लग सका। इससे पहले पुलिस की टीम ने लखनऊ और बस्ती के नागेश के आवास पर टीम दबिश देने पहुंची थी। हत्याकांड में नामजद आरोपी मनोज शुक्ल को गिरफ्त में लेकर हुई पूछताछ में भी पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। जिनकी मदद से पुलिस साक्ष्य संकलन में भी जुटी है। भाजपा नेता नागेश के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को कब्जे में ले चुकी पुलिस को अभी तक इसका पासवर्ड नहीं मिल सका है।
नगर थाने के रानीपुर निवासी शक्ति सिंह का अपहरण कर हत्या करने और शव छिपाने के आरोप में पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के बेटे और भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह सहित चार को नामजद व अन्य पर खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक विवेचना के दौरान दो और आरोपितों के नाम प्रकाश में आए हैं, जबकि दो अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इस बाबत एसपी गोपालकृष्ण चौधरी का कहना है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

Back to top button