गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी सीट के लिए बस्ती में 45.23 प्रतिशत हुआ मतदान
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी सीट के लिए बस्ती में 45.23 प्रतिशत हुआ मतदान
उप्र बस्ती जिले में गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट के लिए 18 बूथों पर सोमवार को मतदान हुआ। सभी ब्लाकों पर एक-एक तथा हर्रैया व बस्ती में अतिरिक्त बूथ पर मतदान हुआ। शाम चार बजे तक कुल 7598 यानी 45.23 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान को लेकर सुबह से ही प्रशासनिक अमला सतर्क दिखा। डीएम, एसपी, सीडीओ, सीआरओ, एडीएम से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारी बूथों पर भ्रमण करने लगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। नगर पालिका पोलिंग बूथ पर डुमारियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल सुबह नौ बजे मतदान करने पहुंचें। बूथ पर मतदाताओं पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश मिला। सुबह के सुबह कम तो 12 बजे तक मतदान तेज हो गया। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे समाप्त हुआ।
-फैजाबाद खंड स्नातक के लिए जिले में 16797 मतदाता थे, जिसमें से 7598 ने मतदान कर 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। अंतिम दौर में शाम चार बजे 45.23 प्रतिशत मतदान हुआ।