उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्र व हाईस्कूल व इंटर के मेधावी सम्मानित
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्र व हाईस्कूल व इंटर के मेधावी सम्मानित
उप्र बस्ती जिले में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में गुरूवार को पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम प्रियंका निरजंन व विशिष्ट अतिथि उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयन्त मिश्रा रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम प्रियंका निरजंन ने मॉं सरस्वती के दीप प्रज्जवलन करके किया। विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ला, प्रबन्धनिदेशक विनय शुक्ला, संस्थापक राजन शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या शशिप्रभा त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यकम में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अपने विद्यालय के पुरातन छात्र/छात्राएं जो विभिन्न पदों पर सुशोभित है को विद्यालय के प्रबन्धक की ओर से स्मृति चिन्ह एवम् अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बजरंग प्रसाद यादव जिनका चयन आईपीएस में हुआ है इसी क्रम में कृष्ण कुमार पटेल (एमबीबीएस), डॉ० प्रीति, डॉ० समीना, डॉ० रजनी, सौम्या सिंह (JE रामनगर) , निधि सिंह (लोको पायलट गोरखपुर) को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बजरंग प्रसाद यादव ने सफलता के मंत्र भी बताया। यदि आप अपने लक्ष्य पर केन्द्रित होगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी इसलिए आप सभी लोग कठिन परिश्रम करे और धैर्य बनाये रखे। कार्यक्रम में यूपी बोर्ड व सीबीएसई के हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र/छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आराध्या पाण्डेय तथा अनिस शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य/आचार्या अपूर्वा त्रिपाठी, बसंत गुप्ता, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, वकील चौधरी, स्तृति मिश्रा, सतनाम कौर, संजय कुमार, जितेन्द्र गौड़, कमलोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे