मनवर-संगम एक्सप्रेस ट्रेन एक मार्च तक बंद विधायक महेंद्र यादव ने चालू करने की मांग
मनवर-संगम एक्सप्रेस ट्रेन एक मार्च तक बंद विधायक महेंद्र यादव ने चालू करने की मांग
उप्र बस्ती से चलकर प्रयागराज जाने वाली मनवर-संगम एक्सप्रेस ट्रेन एक मार्च तक बंद हो गई। ट्रेन बंद होने से बस्ती से प्रयागराज जाने वाले यात्रियो को बहुत असुविधा होगी। बोर्ड ने कोहरा को लेकर मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन को दो दिसंबर 2022 से एक मार्च 2023 तक निरस्त कर दिया है। ट्रेन संख्या 14231 व 14232 अप व डाउन से अब यात्री यात्रा नहीं कर पाएंगे। पांच दिन चलने वाली इस ट्रेन से बस्ती और आसपास के जिलों के यात्री प्रयागराज तक सफर करते हैं। कम रुपये के टिकट में तीर्थ यात्री इलाहाबाद पहुंच जाते थे । ट्रेन बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अगले माह माद्य मेला मे काफी संख्या मे लोग प्रयागराज जाते है। लेकिन बोर्ड इन सब को दरकिनार करते हुए एक मार्च तक ट्रेन बंद कर दिया। सदर विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि यह सरकार केवल मुनाफे के लिए कार्य करती है आम जनता से कोई मतलब नही है। अगर ट्रेन का संचालन नही शुरू किया गया तो सड़क से संदन तक संघर्ष करेगें। अगले माह माद्य मेले मे लाखो की संख्या मे क्षेत्र के लोग प्रयागराज जाते है। लेकिन केंद्र सरकार से आम जनता से कोई लेना देना नही है वह केवल अपने फायदे के लिए कार्य करती है।