यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो के फैशन शो में नोएडा डीएम की पत्नी ने बिखेरा जलवा
नोएडा
नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में चल रहे यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो में शुक्रवार को फैशन शो का आयोजन किया गया। साथ ही खादी व अपेरल के उत्पादों की शौकेस किया गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया। फैशन शो में मॉडल और वरिष्ठ अधिकारियों ने रैम्प वॉक करते हुए खादी उत्पादों का प्रदर्शन किया। फैशन शो में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की पत्नी डॉ अंजलि राज वर्मा ने भी प्रतिभाग किया। डॉ.अंजलि राज पूर्व में कई फैशन शो में प्रतिभा करती आई है। इसके साथ ही ही जिलाक्रीडाधिकारी अनीता नागर सहित कई पुलिस अधिकारी भी फैशन शो में रैम्प पर उतरी है। इस दौरान दर्शकों की काफी भीड़ दिखाई दी।
– लेजर शो देखने के लिए उमड़ी भीड़
ट्रेड शो में पहली बार दुबई की तर्ज पर लेजर शो का आयोजन किया गया। इस शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश की छवि को दर्शाया गया। साथ ही समय के साथ हो रहे विकास और बढ़ते व्यापार को भी दिखाया। जिसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।