प्रयागराज में गंगा गोमती एक्सप्रेस का इंजन बीच रास्ते में बोगियों से अलग होकर आगे बढ़ा

लाई गांव के पास हुई घटना,सैकड़ों यात्री ठंड में परेशान

प्रयागराज। रेलवे विभाग की घोर लापरवाही से मंगलवार को एक बड़ा हादसा यात्रियों की किस्मत से टल गया।
प्रयाग संगम से गंगा गोमती एक्सप्रेस 29 नवंबर 2022 को अपने निर्धारित समय सुबह 5:45 पर लखनऊ के लिए चली और अटरामपुर रेलवे स्टेशन से चली और अटरामपुर और रामचौरा रेलवे स्टेशन के बीच लाई गाँव के सामने ट्रेन की इंजन के ठीक एक डिब्बा पीछे से खुल गया और ट्रेन एक डिब्बा लेकर आगे बढ़ गई बाकी के डिब्बे पीछे छोड़ दिया ये हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी की स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी गनीमत रही कि बाकी के डिब्बे अपने आप धीरे धीरे रुक गई जब यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो लोग सन्न रह गए और राहत की सांस ली । फिर बोगी करीब 15 मिनट वापस लौटकर आयी और जैसे तैसे करीब 40 मिनट बाद बोगी को जोड़ा गया फिर ट्रैक बहाल करने के लिए अस्थायी रूप से गाड़ी को रामचौरा स्टेशन पर खड़ी करके स्थायी रूप से ठीक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि इसको ठीक करने के लिए करीब एक घंटे लगेंगे ट्रेन में करीब 10 बोगी थी और करीब एक हजार यात्री सवार हैं । रेलवे विभाग की इस तरह की लापरवाही से यात्रियों में रोष व्याप्त है । https://youtu.be/l5aWPlhEA6M

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button