Basti News:आईटीआई के 5 करोड़ के बजट में घोटले के आरोप की हो रही जांच
Basti News:आईटीआई के 5 करोड़ के बजट में घोटले के आरोप की हो रही जांच

उप्र बस्ती जिले में राजकीय आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने के लिए शासन की ओर से मिले पांच करोड़ के पहली किस्त में घोटाले की बात आई है। जिसकी शिकायत मंडलायुक्त के स्तर पर होने के बाद मामले की जांच जिले स्तर से कराई जा रही है। मॉडल आईटीआई के हुए सुदृढीकरण कार्य व खरीदे गए टूल्स आदि को लेकर भी शिकायत मिल रही है।
जिम्मेदारों का कहना है कि अगर निष्पक्ष जांच होती है, तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। प्रधानाचार्य गोविंद कुमार का कहना है कि उनके कार्यकाल से पहले का यह कार्य है। शिकायत के सम्बंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है
मंडलायुक्त के यहां हुई शिकायत में पूर्व प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानाचार्य ने 3.75 करोड़ रुपये का टूल्स व फर्नीचर की आपूर्ति का ठेका अपने करीबियों को दे दिया। एक ही व्यक्ति की चार फर्मों को आपूर्ति का ठेका दे दिया गया। प्रधानाचार्य पर यह भी गंभीर आरोप है कि उन्होंने बजट का आवंटन होने से पूर्व ही रंगाई-पुताई का कार्य शुरू करा दिया। टूल्स आदि की आपूर्ति हुए बिना ही फर्म को भुगतान कर दिया गया। स्टोर के सत्यापन से इसकी पुष्टि की जा सकती है।