Basti News: स्टेडियम में मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आगाज, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

Basti News: स्टेडियम में मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आगाज, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

उप्र बस्ती जिले में मंडल स्तरीय एथेलिटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ बृहस्पतिवार को जिला स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअति​थि डा.अजय चौधरी और डा. हिमांशी और वि​शिष्ट अति​​थि जयपुरिया स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य रामकोमकल, खेल प्रशिक्षक अजय वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। और एनसीसी के कैडेट और स्काउट की टीम ने मार्च पास्ट किया । और फोनेक्स स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।मुख्य अतिथि डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है । खेल में करियर बनाने के लिए ध्यान देना चाहिए। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है।
डॉ हिमांशी वर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें अनुशासन, संघर्ष, और टीम भावना की महत्ता सिखाते हैं।

प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । 100 मीटर, अंडर 14 वर्ग में सूरज प्रथम और नैतिक द्वितीय रहे। 1500 मीटर बालक वर्ग में आदित्य निषाद प्रथम, विनय गिरी द्वितीय और विपिन तृतीय स्थान पर रहे।

वही 1500 मीटर बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम, संजना द्वितीय और दीपलता तृतीय स्थान पर रहीं । गोला फेंक बालिका वर्ग अंडर 16 में खुशी, सुहानी, हेमलता, सरिता प्रथम रहीं । गोला फेंक ओपन बालिका वर्ग में काजल प्रथम और प्रिया गौतम द्वितीय रहीं । गोला फेंक बालक वर्ग सीनियर में शिवम यादव प्रथम और अभय कुमार द्वितीय रहे। ओपेन अंडर 16 ओपेन शॉटपुट में जयपुरिया स्कूल प्रथम रहा ।
जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजीनियर अंशुल पटेल ने, एथलीट पंकज चौधरी ने मौजूद अतिथियों का बुके एवं संविधान की प्रस्तावना भेंट कर स्वागत अभिवादन किया ।

इस मौके पर भावेश पांडेय, ओमकार चौधरी , डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स के सचिव देवर्षि , सिद्धार्थ नगर सचिव सोनू गुप्ता, संतकबीर नगर रमेश प्रसाद , चंद्रभूषण कलहंस, प्रभात पाल, एनआईएस कोच इंद्रमणि पटेल, संजय प्रजापति मौजूद रहें ।

आयोजक समिति से हिना खातून, स्वाति गौड़, छत्रसेन चौबे, रज्जब अली, प्रेम प्रकाश यादव, शिव शंकर, विशाल यादव, दिलीप चौधरी, अमन चौधरी, अनवर अली, सतराम यादव , वाई एस जी सुरक्षा एकेडमी की टीम, स्वास्थ्य विभाग टीम, डॉ दिव्यांशु चौधरी, अमित मणि पांडेय, रत्नेश मणि त्रिपाठी,मायाराम पायलट आदि का सहयोग रहा ।

Back to top button