ऑनलाइन रिफंड के चक्कर मे गंवाए एक लाख रुपये

ऑनलाइन रिफंड के चक्कर मे गंवाए एक लाख रुपये

उप्र बस्ती जिले मे ऑनलाइन खरीदारी व रिफंड के चक्कर में एक युवक ने एक लाख रुपए गंवा दिए। खाते से रुपया कटने की जानकारी होने पर जानकारी हुआ तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।गौर क्षेत्र के कोठवा गांव निवासी अमित श्रीवास्तव पुत्र अरविंद श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि प्रार्थी का खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा कठौतिया सांऊडीह बभनान में है। पिछले नौ मई 2023 को प्रार्थी के पास मोबाइल नंबर 8637264944 एवं 700564 4040 से कॉल आया और खुद को मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप का एजेंट बताया। उसने पैसा रिफंड करने के लिए बोला। प्रार्थी ने फोन पर को जैसे ही लॉगिन किया। प्रार्थी पर ऐप डाउनलोड हो गया, जिसकी जानकारी प्रार्थी को बाद में हुई। प्रार्थी ने फोन पर जैसे ही बैलेंस चेक किया तो पता चला कि प्रार्थी के खाते से दो बार में कुल राशि 98283 रुपए कट गया। पुलिस ने धारा 66डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत दर्ज किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेंद्र पटेल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Back to top button