यूपी के हर घर की होगी यूनिक आईडी घरो पर लगेगें डिजिटल नंबर प्लेट
यूपी के हर घर की होगी यूनिक आईडी घरो पर लगेगें डिजिटल नंबर प्लेट
लखनऊ. उप्र में अब हर घर की होगी डिजिटल आईडी। आधार यूनिक आईडी की तर्ज पर हर घर की यूनिक आईडी बनेगी। इसपर 17 अंकों का कोड होगा, जिसे क्यूआर कोड की मदद से स्कैन किया जा सकेगा। कोड को स्कैन करते ही उस घर का पूरा ब्यौरा और रिकाॅर्ड मोबाइल पर मौजूद होगा। इससे राजस्व की चोरी राेकने के साथ , मकानों की खरीद बिक्री के फ्राॅड रोकने में भी काफी मदद मिलेगी। इसकी शरुआत जल्द शुरू होने वाला है। फिलहाल लखनऊ नगर निगम दुकानों मकान और होटलो पर यूनिक नंबर प्लेट लगाए जायेगें।
यूनिक आईडी कोड के लिये सबसे पहले पूरे इलाके और हर मकान का सर्वे किया जाएगा।इसके बाद यूनिक कोड नंबर प्लेट लगाए जाएंगे।
मकान नक्शा पास कर बनाया गया है या नहीं, बिल जमा है या बकाया और परिवार के लोगों की पूरी जानकारी के साथ जीपीएस लोकेशन बस एक क्लिक पर मिल जाएगी। जिससे जांच करना काफी आसानी होगी। आने वाले दिनों में यूपी के सभी जिले में भी लागू होगी।